यूपी : गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर…24 नवंबर को होने वाला अवकाश अब 25 होगा

यूपी : गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर…24 नवंबर को होने वाला अवकाश अब 25 होगा

उत्तर प्रदेश शासन ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस का अवकाश 24 के स्थान पर 25 नवम्बर 2025 को निर्धारित किया है। पुनर्विचार के बाद जारी आदेश सभी विभागों पर लागू होगा। प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने संबंधित प्रशासनिक इकाइयों को संशोधित तिथि के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
श्री गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर पूर्व में घोषित अवकाश अब 25 नवंबर मंगलवार को होगा। पूर्व में यह अवकाश 24 नवंबर को घोषित था। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस साल के अवकाश कैलेंडर में संशोधन करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर घोषित कार्यकारी अवकाश की तिथि बदली है।
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शासन स्तर पर विचार के बाद यह बदलाव किया गया है। पूर्व आदेश को इस सीमा तक संशोधित समझा जाए। इस नए आदेश के अनुसार 25 नवंबर को पूरे प्रदेश में कार्यकारी आदेश के अंतर्गत अवकाश घोषित किया जाता है। इसके लिए अवकाश सूची में आवश्यक संशोधन किया गया है। चूंकि सचिवालय प्रशासन की अवकाश सूची में यह र्निबंधित अवकाश है, इसलिए यहां पर 25 को भी र्निबंधित अवकाश रहेगा।



