महिला सहायता प्रकोष्ठ का सराहनीय कार्य

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/11/025को
महिला सहायता प्रकोष्ठ का सराहनीय कार्य
आपसी मध्यस्थता से 3 दंपतियों की सकुशल विदाई, 17 मामलों की सुनवाई

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र ने गुरुवार को वैवाहिक विवादों से जुड़े मामलों में प्रशंसनीय कार्य किया। केंद्र में पहुंचे कुल 17 प्रकरणों में से 3 दंपतियों के बीच मध्यस्थता कर उन्हें पुनः साथ विदा किया गया। इन परिवारों ने गिले-शिकवे भुलाते हुए नया जीवन शुरू करने का निर्णय लिया।कई महीनों से लंबित प्रकरणों में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर काउंसलरों ने आपसी संवाद स्थापित कराया। मध्यस्थता बिना किसी दबाव के पूरी की गई और सहमति बनने पर तीनों मामलों की पत्रावली बंद कर दी गई।इसके अतिरिक्त 05 मामलों में विधिक सुझाव देकर निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों में मध्यस्थता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई है।केंद्र का उद्देश्य वैवाहिक संबंधों में उत्पन्न गलतफहमियों, संवादहीनता तथा छोटे विवादों को सुलझाकर परिवारों को टूटने से बचाना है।प्रकरणों के निस्तारण में काउंसलर कमरूद्दीन, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, सबिता, अभिलाषा, सोनाली, संध्या, तथा आरक्षी शिवशंकर यादव सहित टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।टीम के संवेदनशील व्यवहार और समर्पित प्रयासों के परिणामस्वरूप तीन परिवार पुनः एक साथ आए और उनके जीवन में खुशियों की वापसी हुई।



