
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/11/025को
गाजीपुर में पुलिस का बड़ा क्रैकडाउन: शातिर गौ-तस्कर मुठभेड़ में घायल, छह गिरफ्तार
अवैध हथियार, पिकअप वाहन, मोटरसाइकिल और छह गोवंश बरामद; दो बदमाशों के पैर में गोली लगी
गाजीपुर। जिले में अपराधियों और गौ-तस्करी के नेटवर्क पर नकेल कसते हुए करंडा पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना करंडा पुलिस और बड़सरा चौकी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में छह शातिर गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, कारतूस, दो पिकअप वाहन, एक अपाचे मोटरसाइकिल और छह गोवंश बरामद किए।तेज रफ्तार संदिग्ध वाहनों से मिली सुराग,19 नवंबर को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना करंडा सेकंड मोबाइल टीम ग्राम मेदनीपुर के पास गश्त पर थी। उसी दौरान चोचकपुर–जमानिया मार्ग पर तेज रफ्तार से जाती दो पिकअप और एक मोटरसाइकिल संदिग्ध हालत में दिखीं।रोकने का प्रयास करने पर वाहन सवार पुलिस को चकमा देते हुए बड़सरा चौकी की ओर भागने लगे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक करंडा ने टीम को पीछा करने के निर्देश दिए।खुद को घिरता देख बदमाशों ने की फायरिंग बड़सरा बाईपास पर पुलिस की घेराबंदी सख्त देख बदमाशों ने भागने का रास्ता न पाकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे जमीन पर गिर पड़े।घायल बदमाशों को पुलिस ने तुरंत मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मौके से चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान से क्षेत्र में सक्रिय गौ-तस्करी गिरोहों में खलबली मच गई है।



