गोरखपुर : आई० टी० आई० चरगांवा में हुई परिषद की संगठनात्मक बैठक सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु हुआ प्रदर्शन

आई० टी० आई० चरगांवा में हुई परिषद की संगठनात्मक बैठक सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु हुआ प्रदर्शन
देश की सरकारें सुने कर्मचारियों के मन की बात सहमति बनी लम्बित मांगे हो पुरी:– रूपेश
गोरखपुर 19 नवम्बर। आई० टी० आई० चरगांवा में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संगठनात्मक बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता परिषद के महिला विंग की अध्यक्ष विनीता सिंह और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया। बैठक के में मुख्य अतिथि परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। बैठक के पश्चात कर्मचारियों ने गेट मीटिंग प्रदर्शन कर अपनी मांगों के तरफ सरकार का ध्यानाकर्षण कराया।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी वर्षों से सरकार के मन की बात सुन रहा है अब समय है कि सरकार भी कर्मचारियों के मन की बात सुने और उसकी मांगों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कुछ महत्वपूर्ण मांगे हैं जैसे वन नेशन वन पेंशन की स्कीम लाकर सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए, वेतन आयोग की रिपोर्ट को समयबद्ध तरीके से कराकर कर्मचारियों को उसका लाभ दिया जाए, आठवे वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 3.67 से कम ना किया जाए, कोरोना काल में फ्रिज डेढ़ वर्ष के डीए का एरियर दिया जाए, सभी विभागों में रिक्त बड़े स्थान पर अस्थाई नियुक्ति की जाए राज्य सरकार और कर्मचारियों के बीच में वर्षों से सहमति बनी लंबित मांगों को पूरा किया जाए कोरोना कल में निलंबित किए गए सभी भत्तों को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सारे मांगे पूरी हो तब हम समझेंगे कि सरकार हमारे भी मन की बात सुन रही हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने कहा कि कर्मचारी समाज सरकार से अपना हक मांग रहा है हमें कोई आसमान का चांद तारा नहीं चाहिए, बल्कि हमें अपने परिश्रम के बदले में हमारा हक चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करने वाला कर्मचारी आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है जो की बहुत ही दुखद है।
बैठक को अशोक पांडेय अनूप कुमार राजेश मिश्रा रीता सिंह आदि लोगों ने भी संबोधित किया। संरक्षक अशोक पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश में मुख्यमंत्री मंत्री सांसद विधायक अंगठाटेक भी बन सकते हैं पर उनके पीए आईएस पीसीएस एवं उच्च परीक्षाएं पास करने वाले होते हैं, यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। इतना ही नहीं एक दिन भी माननीय का टैग लग जाने से पुरानी पेंशन पाते हैं और कर्मचारी अधिकारी साठ पैंसठ साल तक देश सेवा के बदले लालीपाप यानी एनपीएस यूपीएस में उलझा दिया गया है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल कर ही सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा चरितार्थ कर सकती है नहीं तो यह जुमला थोथा साबित हो रहा है। पेंशनर्स को भी आठवें वेतन का लाभ दिया जाए, तभी सीनियर सिटीजन का सम्मान कहा जाएगा। अंत में आईटीआई संघ गोरखपुर का निर्वाचन अतिशीघ्र सम्पन्न कराने के लिए संयोजक द्वय अनिल यादव एवं राम अनुग्रह को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रुपेश श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, विनीता सिंह,अनुप श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, इजहार अली, रीता सिंह,राम अनुग्रह,सीमा, आरिफ, अनिल यादव,सुलक्षणा त्रिपाठी, सुप्रिया पाण्डेय, शिल्पी, स्वाति,अली हुसैन, अनुराग मिश्र, देवेंद्र,मिराज अहमद,सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।



