Breaking Newsभारत
लखनऊ : अलीगंज थाना क्षेत्र के पुरनिया तिराहा पर ट्रैफिक सिपाही सचिन सिंह पर पत्रकार से अभद्रता का आरोप..

लखनऊ
अलीगंज थाना क्षेत्र के पुरनिया तिराहा पर ट्रैफिक सिपाही सचिन सिंह पर पत्रकार से अभद्रता का आरोप..
जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान सिपाही ने पत्रकार को रोककर बिना किसी उचित कारण उसका मोबाइल और चाबी छीनने कि कोशिश..
पत्रकार का आरोप है कि सिपाही ने ₹200 की मांग की और रुपये न देने पर सीधे ₹6000 का चालान कर दिया गया..
मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्रकार द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की तैयारी की जा रही है..
सवाल उठ रहा है क्या अब पत्रकारों के साथ भी अभद्रता और मनमाने चालान का दौर शुरू हो गया है..
मौके पर मौजूद लोगों ने भी सिपाही के व्यवहार पर आपत्ति जताई है..



