गाजीपुर : दसवीं की परीक्षा में 94% अंक के साथ उत्तीर्ण अंशिका यादव ने विद्यालय सहित क्षेत्र का बढ़ाया मान।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज़ दिनांक।27/04/025को
दसवीं की परीक्षा में 94% अंक के साथ उत्तीर्ण अंशिका यादव ने विद्यालय सहित क्षेत्र का बढ़ाया मान।
जखनिया गाज़ीपुर। पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखडी की हाई स्कूल की छात्रा अंशिका यादव ने 94% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास करते हुए व जिले में नौवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया वही बताते चलें कि कुमारी अंशिका यादव जखनिया विकासखंड के ग्राम सभा गोदसइया के प्रधान राजेश यादव उर्फ भुल्लन यादव की भतीजी है अंशिका पढ़ने में काफी होशियार व अपने लक्ष्य के प्रति जिम्मेदार हैं अंशिका यादव के पिता उमेश सिंह यादव पेशे से शिक्षक हैं वही मां रीनू यादव कुशल ग्रिहणीं है अपनी बेटी के इस कामयाबी पर घर के सभी लोगों ने अंशिका को बधाई देने के लिए घर पहुंचे लोगों को मुंह मीठा करा कर बधाई दी वहीं अंशिका यादव से बात करने पर उन्होंने इस कामयाबी के पीछे पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखडी के शिक्षक प्रधानाचार्य सहित अपने माता-पिता व चाचा को इसका श्रेय दिया अंशिका यादव ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है लक्ष्य मेरा बड़ा है मेहनत करूंगी और अपने लक्ष्य पर पहुंचूंगी माता-पिता गुरुजनों का आशीर्वाद रहा तो आगे और बड़ा नाम करने का अवसर दूंगी। अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने पर ग्राम सहित क्षेत्र के लोगों ने अंशिका के घर जाकर बधाई दी।