Breaking News
गाजीपुर : उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में थाना सामाधान दिवस का हुआ आयोजन।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/04/025को
उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में थाना सामाधान दिवस का हुआ आयोजन।
जखनिया गाजीपुर।भुडकुंडा कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन उप जिला अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। जहां जमीन से संबंधित चार शिकायते आई जहां पर एक का भी निस्तारण नहीं किया जा सका ।जमीन से जुड़ी शिकायतों को संबंधित लेखपालों को जांच के लिए दी गई। उप जिला अधिकारी ने लेखपालों को समाधान दिवस में आई शिकायतों का मौका सत्यापन के बाद ही रिपोर्ट देने का आदेश दिया। जहां क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडे , कोतवाल प्रभारी शैलेष मिश्रा , सहित संबंधित दर्जनों लेखपाल व राजस्व निरीक्षक रहे।