
बाल दिवस पर बाबा बेनी माधव इंटर कॉलेज में रौनक, बच्चों के मेले ने मन जीता
फतेहपुर के प्रतिष्ठित बाबा बेनी माधव इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर रंग–बिरंगी सजावट और बच्चों की खिलखिलाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा आकर्षक मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी और रचनात्मकता से सभी का मन मोह लिया।
मेले में बच्चों ने तरह–तरह के स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन किया। किसी ने वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए तो कहीं संस्कृति की झलक दिखी। बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखकर अभिभावक एवं शिक्षक भी प्रफुल्लित दिखाई दिए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के प्रबंधक अरुणेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी, मिथलेश कुमार सहित समस्त शिक्षक–कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा, रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और ऐसे आयोजन उनकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बाल दिवस पर आयोजित मेले ने न सिर्फ बच्चों का मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर भी प्रदान किया



