अवैध खनन ओवरलोडिंग और लोकेशन के खेल का बड़ा खुलासा

एसटीएफ की कार्रवाई से हड़कंप
अवैध खनन ओवरलोडिंग और लोकेशन के खेल का बड़ा खुलासा
फतेहपुर थरियाव।क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे मोरम और गिट्टी के अवैध परिवहन पर आखिरकार स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ की नजर पड़ी। जैसे ही एसटीएफ की टीम ने छापा मारा, इलाके में भारी हड़कंप मच गया। कई ट्रक और डंपर मौके से पकड़े गए, कुछ चालक फरार हो गए, जबकि पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी अचानक सक्रियक्षनज़र आने लगे।
कैसे चलता था खेल लोकेशन दो, ट्रक चलाओ
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा खेल एक संगठित नेटवर्क के ज़रिए चल रहा था। खनिज विभाग, पुलिस चौकियों और कुछ तथाकथित दलालों के बीच लोकेशन सिस्टम का गठजोड़ बना हुआ था।रात के अंधेरे में ओवरलोड ट्रक निकलते और जिन रास्तों से एसटीएफ या चेकिंग टीम की संभावना होती उन लोकेशनों की पहले से जानकारी दे दी जाती थी। बदले में वसूला जाता था मोटा कमीशन।
बिना वैध कागज़ के दौड़ती गाड़ियाँ
एसटीएफ की छापेमारी में दर्जनों ट्रक ऐसे पकड़े गए, जिनके पास खनिज परिवहन के वैध दस्तावेज तक नहीं थे। कई गाड़ियों में सीमा से अधिक ओवरलोडिंग पाई गई, जिससे सड़कों की हालत भी बदतर होती जा रही है।
पुलिस और प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
ऐसा लगता था मानो पूरे तंत्र ने आंखें मूंद ली हों। अब जब एसटीएफ ने कार्रवाई की तो थरियाव थाना क्षेत्र की पुलिस ने भी अचानक सक्रियता दिखाना शुरू कर दी नाकेबंदी, कागज़ चेकिंग, और जगह-जगह छापेमारी के नाम पर दिखावा
जब गाड़ियाँ रोज़ निकलती थीं तब कोई नहीं दिखा। अब जब एसटीएफ आई, तो सबको नियम याद आ गए
जिम्मेदार अधिकारी अब क्या कह रहे हैं
कुछ अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि “जाँच चल रही है” और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मगर जनता के बीच सवाल अब भी वही है
क्या यह कार्रवाई टिकेगी या कुछ दिन बाद फिर वही ढर्रा शुरू हो जाएगा
एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद लोगों को उम्मीद है कि शायद अब खनन माफियाओं पर लगाम लगेगी। लेकिन तब तक यह सवाल बना रहेगा कब तक जिम्मेदारों की नींद टूटी रहेगी
Balram Singh
India Now24



