छत्तीसगढ़ : विधायक के समर्थन में आदिवासी समाज लामबंद, वाड्रफनगर में निकली हजारों की संख्या मे विशाल रैली

विधायक के समर्थन में आदिवासी समाज लामबंद, वाड्रफनगर में निकली हजारों की संख्या मे विशाल रैली
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

बलरामपुर : प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र विवाद को लेकर अब सर्वआदिवासी समाज खुलकर समर्थन में उतर आया है.मंगलवार को वाड्रफनगर में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने विशाल आक्रोश रैली निकालकर विधायक के क़े सार्थन मे एकजुटता का प्रदर्शन के दौरान वाड्रफनगर की सड़कों पर “विधायक शकुंतला तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे गूंजते रहे.समाज के लोग बैनर-पोस्टर लेकर हाथों में तख्तियां लिए विधायक के समर्थन में नारेबाजी करते नज़र आए.आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेताओं ने कहा, “विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का जाति प्रमाण पत्र विवाद न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में किसी भी तरह की टिप्पणी या विरोध करना अनुचित है.
भी कहा कि कुछ राजनीतिक कारणों से विधायक की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन समाज अब जागरूक है और अपने प्रतिनिधि के साथ मजबूती से खड़ा है.रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
समाज के लोगों ने साफ कहा कि “विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते हमारे समाज की बेटी हैं, उन्हें बदनाम करने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”सूत्रों के अनुसार, इस पूरे विवाद के पीछे क्षेत्र के कुछ राजनीतिक विरोधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी सक्रिय बताए जा रहे हैं, जो जाति प्रमाण पत्र के नाम पर विधायक को घेरने का प्रयास
वाड्रफनगर में हुई यह रैली आदिवासी समाज की एकजुटता और राजनीतिक चेतना का बड़ा प्रदर्शन मानी जा रही है.आदिवासी समाज के पदाधिकारियो ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि शकुंतला सिंह के विकास कार्य अनवरत जारी है विपक्षियों एवं विरोधियों को अब हजम नहीं हो रहा है जिसके कारण कुछ लोग तो जाति प्रमाण पत्र जैसे अनर्गल आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं मामला न्यायालय में लंबित है उससे पहले ही लोग विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.



