लखनऊ डालीबाग की सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना के आवंटी 25 साल तक नहीं बेच पाएंगे फ्लैट

लखनऊ डालीबाग की सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना के आवंटी 25 साल तक नहीं बेच पाएंगे फ्लैट
लखनऊ। डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों के आवंटी अपने फ्लैट 25 साल तक नहीं बेच पाएंगे। एलडीए रजिस्ट्री में यह शर्त जोड़ेगा। निबंधन विभाग को भी इसकी जानकारी देगा, ताकि लाभार्थी कम कीमत पर दिए गए फ्लैट बेच न सकें।एलडीए ने डालीबाग में सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत जी प्लस थ्री श्रेणी के 72 फ्लैट बनाए हैं। ये फ्लैट बहुत प्राइम लोकेशन पर हैं, जिसके चलते इनकी मांग अधिक है और 72 फ्लैटों के लिए 8,100 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस लोकेशन पर ये फ्लैट हैं, उसके हिसाब से एक फ्लैट की कीमत करीब 40 लाख रुपये है, जबकि ये 10.70 लाख रुपये में आवंटित किए गए हैं। इन फ्लैटों के लिए चार अक्तूबर से तीन नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। चार नवंबर को लाॅटरी पड़ी थी और पांच नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवंटियों को आवंटन पत्र वितरित किए थे।
इसलिए लगाई जा रही शर्तएलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि यह शर्त रजिस्ट्री में इसलिए जोड़ी जाएगी, ताकि कोई लाभार्थी को अधिक कीमत का लालच देकर फ्लैट खरीद न ले। ऐसा होगा, तो जरूरतमंदों को घर देने की योजना सफल नहीं होगी।



