लखनऊ दो दिवसीय गौरैया संस्कृति महोत्सव आज से

लखनऊ दो दिवसीय गौरैया संस्कृति महोत्सव आज से
लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान, संस्कृति विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से लोहिया पार्क स्थित एम्फीथियेटर में बृहस्पतिवार से दो दिवसीय गौरैया संस्कृति महोत्सव का आयोजन होगा। पहले दिन पद्मभूषण साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा की जोड़ी का शास्त्रीय गायन होगा। अमित दीक्षित रामजी के दल की संगीतमय कृष्णलीला और सुचिता मनोज पाण्डेय की सुगम संगीत प्रस्तुति होगी।संस्थान की अध्यक्ष रंजना मिश्रा और महासचिव उत्कर्ष द्विवेदी ने बताया कि दूसरे दिन माधवी मधुकर झा का संस्कृत गायन, राधा श्रीवास्तव की लोक गीत और यामिनी पाण्डेय की संगीत प्रस्तुति होगी। विशेष आकर्षण पुत्रकामेष्टि यज्ञ पर आधारित अयोध्या की संगीता आहूजा के दल की नृत्य नाटिका होगी। संयोजक गगन शर्मा व मीठू राय ने बताया कि कथक नृत्यांगना आरती शुक्ला, अर्जुन अवार्डी सुधा सिंह और लोकगायिका संजोली पांडेय को गौरैया नारी शक्ति सम्मान दिया जाएगा।



