लखनऊ मुख्यमंत्री आज करेंगे जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ

लखनऊ मुख्यमंत्री आज करेंगे जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ
लखनऊ। जनजाति गौरव दिवस पर गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में 13 से 18 नवंबर तक उत्सव का आयोजन होगा। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे 1090 चौराहे से सांस्कृतिक समागम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शाम पांच बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजन का शुभारंभ करेंगे।उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति कला संस्कृति संस्थान के निदेशक डॉ. अतुल द्विवेदी बताया कि अरुणाचल प्रदेश भागीदार राज्य के रूप में शामिल होगा। 18 राज्यों के 600 कलाकार पारंपरिक नृत्य, गीत और वाद्य प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक एकता का संदेश देंगे। पारंपरिक व्यंजन, जनजातीय हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पाद, लोक चित्रकला और जनजातीय आभूषणों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बनेगी।
सतरंगी कार्यक्रम शाम पांच से रात नौ बजे तक होंगे। उद्घाटन अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण असीम अरुण मौजूद रहेंगे।



