बस्ती : रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत

रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के भिसवा गांव में मंगलवार की सुबह खेत जोताई करते समय किसान ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय राम विलास निवासी भिसवा थाना कलवारी मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे खेत की रोटावेटर से जुताई करने के ट्रैक्टर लेकर गये थे। खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर चालू हालत में खड़ा कर रोटावेटर को ठीक कर रहे थे कि उसकी चपेट में आने से हाथ , पैर व सिर में गंभीर चोट आई जिससे वे घायल हो गये। मौके पर पहुंचे परिजनों व आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बस्ती के एक निजी अस्पताल पर ले गये। जहां पर उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर विधिक करवाई करते हुए पीएम के लिए भेजा जा रहा है।



