गोरखपुर अब घर के पास ही जमा होगा संपत्ति कर, नगर निगम लगाएगा कैंप- जानिए कहां लगेंगे कैंप

गोरखपुर अब घर के पास ही जमा होगा संपत्ति कर, नगर निगम लगाएगा कैंप- जानिए कहां लगेंगे कैंप
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने बताया कि बुधवार को भी कई स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। इनमें वार्ड 51 के इस्माइलपुर स्थित गीता पैलेस, वार्ड 41 के रमदत्त तिराहे पर कुलदीप पान दुकान के सामने, वार्ड 45 के महफिल मैरिज हाउस, वार्ड 53 के मोहम्मद भाई कैंपस और वार्ड 30 के महेवा पार्षद का आवास शामिल है।
अब मकान का संपत्ति कर जमा करने के लिए लोगों को नगर निगम के दफ्तर में नहीं जाना होगा। निगम प्रशासन लोगों की सुविधा के लिए वार्डवार शिविर आयोजित कर रहा है। मंगलवार को आयोजित कैंपों में कुल 3,49,410 रुपये का कर जमा हुआ।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने बताया कि बुधवार को भी कई स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। इनमें वार्ड 51 के इस्माइलपुर स्थित गीता पैलेस, वार्ड 41 के रमदत्त तिराहे पर कुलदीप पान दुकान के सामने, वार्ड 45 के महफिल मैरिज हाउस, वार्ड 53 के मोहम्मद भाई कैंपस और वार्ड 30 के महेवा पार्षद का आवास शामिल है।
निगम अधिकारियों ने बताया कि इन कैंपों में करदाताओं को मौके पर ही रसीद दी जाएगी। साथ ही कर संबंधी जानकारी और त्रुटि संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। निगम का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग समय से कर जमा करें।


