जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/11/025को
जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज
70 वर्ष से ऊपर के 36,315 लोगों का कार्ड बनकर जनपद पहुँचा स्टेट रैंकिंग में 11वें स्थान पर
गाज़ीपुर।जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद गाज़ीपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारक मरीजों का निःशुल्क इलाज शुरू हो गया है।वर्तमान में जनपद के 35 चिकित्सालय, जिनमें 19 सरकारी अस्पताल एवं 16 निजी अस्पताल शामिल हैं, आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध हैं। अब तक 2,23,148 परिवारों के कुल 8,52,919 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, जिससे जनपद ने राज्य स्तर पर 14वाँ स्थान प्राप्त किया है।वहीं “आयुष्मान वय वंदना योजना” के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 36,315 वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड उपलब्ध कराकर गाज़ीपुर ने स्टेट रैंकिंग में 11वाँ स्थान प्राप्त किया है। अब तक 79,658 लाभार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत उपचार प्राप्त किया है, जिनमें हृदय रोग, कैंसर, हड्डी रोग, नेत्र व प्रसूति संबंधी मरीजों की संख्या अधिक रही है।शासन द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार, 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना सूची में शामिल परिवार, अंत्योदय कार्ड धारक, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंजीकृत श्रमिक इस योजना के लाभार्थी हैं।अब नागरिक घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर से “आयुष्मान ऐप” डाउनलोड कर उसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय अथवा पंजीकृत अस्पतालों में भी कार्ड बनवाया जा सकता है।


