
*लखनऊ राजभवन में अब गरीब बच्चों को 10 वीं तक मिलेगी निशुल्क शिक्षा, शासन से मिली अनुमति*
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन ने राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय को हाईस्कूल तक करने की अनुमति दे दी है। विद्यालय के उच्चीकृत होने के साथ ही यहां आधुनिक लैब बनेगी।राजभवन स्थित परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। आठवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए किसी अन्य स्कूल में जाने की जरूरत नहीं है। राजभवन सरकारी स्कूल अब हाईस्कूल तक होने जा रहा है। यहां पढ़ने वाले गरीब बच्चों को 10 वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। शैक्षिक सत्र 2026-27 से हाईस्कूल में नए बच्चों को प्रवेश मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन ने राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय को हाईस्कूल तक करने की अनुमति दे दी है। विद्यालय के उच्चीकृत होने के साथ ही यहां आधुनिक लैब बनेगी। लैब में कंप्यूटर, रोबोट, एआई टूल्स व अन्य तकनीक उपकरण होंगे। विद्यार्थियों को संबंधित विषय के साथ ही प्रयोगात्मक आधार पर शिक्षा दी जाएगी।बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के अनुसार, राजभवन परिषदीय विद्यालय में कक्षा आठवीं तक कुल 195 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। पठन पाठन के लिए छह शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। स्मार्ट क्लासरूम में विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय के उच्चीकृत के बाद यहां पढ़ने विद्यार्थी हाईस्कूल में भी निशुल्क प्रवेश ले सकेंगे।स्मार्ट क्लासरूम, रोबोटिक लैब व खेल ग्राउंड भी होगाउच्च माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकृत के साथ ही यहां स्मार्ट क्लासरूम की संख्या बढ़ाई जाएगी। तकनीक शिक्षा के लिए एआई रोबोटिक लैब, एनसीसी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सभागार और बच्चों की खेल गतिविधियों को बेहतर ग्रांउड भी होगा। स्कूल के सभी भवन ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा। विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही परंपरागत खेल व व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होंगे।


