*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मंडलायुक्त गोरखपुर को देगा ज्ञापन

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मंडलायुक्त गोरखपुर को देगा ज्ञापन*
गोरखपुर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांग को लेकर के मंडल आयुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा को ज्ञापन देगा। मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तहसील ब्लाक तथा कस्बे में कार्यरत पत्रकारों की संख्या सर्वाधिक है एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक पंजीकृत संगठन है इस संगठन की पहुंच ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांव और कस्बे तक है सरकार की नीतियों को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सतत कार्य ग्रामीण पत्रकार करता है।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मंडल आयुक्त गोरखपुर के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देगा। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में हमारी प्रमुख मांगे निम्न है प्रदेश भर में पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो दो सदस्यों को सम्मिलित किया जाए। ग्रामीण पत्रकारों की समस्याएं के अध्ययन एवं समाधान के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय के लिए प्रदेश स्तर पर लखनऊ के दारुल सफा अथवा ओसियार में स्थान दिया जाए। तहसील और ब्लॉक स्तर पर मान्यता के लिए किए गए प्रावधान में संशोधन करके मान्यता मानदंडों में आने वाले सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवादाताओं को मान्यता का मार्ग प्रशस्त किया जाए एवं परिवहन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित किया जाए। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान वीरेंद्र सिंह एवं प्रदेश सचिव जयप्रकाश गोविंद राव, जिला अध्यक्ष गोरखपुर डॉ विपिन शाही एवं तीनो जिलों के जिला अध्यक्ष अपने कार्यकारिणी के साथ इस ज्ञापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव एवं प्रवक्ता इमरान खान ने दी।


