ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी

*विंध्याचल मंदिर को किया गया है हाई अलर्ट*
ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी
संदिग्ध व्यक्तियों के सामान और उनके आधार कार्ड का किया जा रहा जांच
किसी भी अपरिचित वाहनों को मंदिर की तरफ जाने से रोका गया
विंध्याचल। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद केंद्र सरकार लगातार मामले की निगरानी कर रही है। विस्फोट के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच एजेंसियां हर एंगल से सुराग तलाश रही हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट कर दिया गया हैं। इसी को देखते हुए मीरजापुर पुलिस भी जनपद को हाई अलर्ट कर जगह जगह गहन चेकिंग तथा अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है।विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर को भी हाई अलर्ट कर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम कर दिया गया हैं। इस कड़ी में विंध्याचल इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, धाम चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने मंदिर की तरफ आने वाले बाइकों, संदिग्ध व्यक्तियों और उनके बैग की गहन चेकिंग किया गया। इस दौरान नई वी आई पी मार्ग, पुरानी वी आई मार्ग पर बेतरतीब खड़े बाइकों का चालान किया गया तथा बाइक स्वामियों से कहा गया कि सुरक्षा को देखते हुए अपनी बाइक को मंदिर से दूर खड़ी करें तथा जहां भी जाए अपना आधार कार्ड लेकर जरूर चलें। सामान बेचने वालो से उनके आधार कार्ड किया गया चेकिंगनई वी आई पी मार्ग पर कुछ दूर से आए पाव और अन्य दुकान लगाकर समान बेचने वालों के आधार कार्ड मांगा गया । आधार कार्ड न दिखाने पर उन्हें थाना कोतवाली में भेज दिया गया। इसी तरह जगह जगह संदिग्ध दिखने वाले लोगों के आधार कार्ड और उनके सामानों की जांच किया गया।ड्रोन कैमरे से मंदिर और मार्गों तथा गलियों की, की जा रही है चेकिंग।विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर की तरफ जाने वाली सभी मार्गों तथा गलियों की चेकिंग ड्रोन कैमरे से की जा रही है। गंगा घाटों की भी स्थिति की जायजा ड्रोन कैमरे से किया जा रहा है।


