अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद को भावभीनी विदाई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।11/11/025को
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद को भावभीनी विदाई
गाज़ीपुर से स्थानांतरण पर अलीपुर मदंरा के समाजसेवी सर्वानंद सिंह ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर दी शुभकामनाएँ
गाज़ीपुर,।गाज़ीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद का स्थानांतरण गोरखपुर ज़िले में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर होने के बाद आज जनपद के समाजसेवियों और पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर अलीपुर मदंरा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह उर्फ झुन्ना सिंह ने ज्ञानेंद्र प्रसाद के आवास पर पहुँचकर अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके सेवाकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि एएसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने गाज़ीपुर में अपने कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनता से संवाद के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया। उनकी कार्यशैली ने पुलिस विभाग की छवि को नई दिशा दी।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश पांडे ने भी एएसपी को अंगवस्त्र भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ज्ञानेंद्र प्रसाद का व्यवहारिक नेतृत्व और संवेदनशील दृष्टिकोण हमेशा जनसाधारण को याद रहेगा।
इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने एएसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद को गोरखपुर में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।



