गाजीपुर : हर साल की भाति इस बार भी आज दिनांक 09/11/2025 को “विधिक सेवा दिवस”

Indianow24 Reporting
SANTOSH KUMAR YADAV

गाजीपुर– हर साल की भाति इस बार भी आज दिनांक 09/11/2025 को “विधिक सेवा दिवस” के रूप मे माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ पत्रांक सं० 3445/ एस०एलoएo 111/2023 के सन्दर्भ में माननीय अपरजिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के आदेश-अनुपालन में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर कार्यकम का आयोजन किसान विधि महाविद्यालय मुङियारी जखनियाँ गाजीपुर मे संतोष कुमार यादव एवं विनय कुमार सिंह अधिकार मित्र /पी०एल०वी० तहसील विधिक सेवा समिति जखनियों की अध्यक्षता में किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक, प्राचार्य व प्रवक्ताओ ‘एवं विधि के छात्र /छात्राओं ने विधिक जागरुकता से सम्बन्धित अपने विचार व्यक्त किये । जिसमे महाविद्यालय के छात्र /छत्राओ द्वारा जनजागरुकता की रैली निकाली गयी जिसमें क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो को जागरुक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।



