Breaking Newsभारत

रायबरेली : राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर सभी रबी फसलों के प्रमाणित एवं आधारीय बीज 50 प्रतिशत एटसोर्स अनुदान पर उपलब्ध : अखिलेश पाण्डेय

लोकेशन रायबरेली

राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर सभी रबी फसलों के प्रमाणित एवं आधारीय बीज 50 प्रतिशत एटसोर्स अनुदान पर उपलब्ध : अखिलेश पाण्डेय

राजेंद्र कुमार India now24
तहसील रायबरेली

रायबरेली, 10 नवम्बर 2025 को जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने जनपद के कृषक बन्धुओं से कहा है कि चालू रबी सीजन 2025-26 में जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर सभी रबी फसलों के प्रमाणित एवं आधारीय बीज 50 प्रतिशत एटसोर्स अनुदान पर उपलब्ध है जिसका वितरण पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से अनुदान की धनराशि को घटाकर किया जा रहा है। उन्होंने रबी बीजों के उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि गेंहूँ का लक्ष्य (कुंतल में) 14300.00, उपलब्धता (कुंतल में) 7704.60, वितरण (कुंतल में) 3497.00 निर्धारित है, इसी प्रकार जौं लक्ष्य (कुंतल में) 42.00, उपलब्धता (कुंतल में) 41.98, वितरण (कुंतल में) 7.20 निर्धारित, चना का लक्ष्य 561.36, उपलब्धता 561.20, वितरण 324.60, मटर का लक्ष्य 192.00, उपलब्धता 191.90, वितरण 111.30, मसूर का लक्ष्य 42.00, उपलब्धता 23.35, वितरण 17.92 एवं राई/सरसों का लक्ष्य 167.18, उपलब्धता 146.90, वितरण 126.30 निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया है कि गेहूँ की अधिकतम उत्पादन देने वाली उन्नतिशील प्रजातियों (डीबीडब्लू-187, डीबीडब्लू-222, डीबीडब्लू-303, डीबीडब्लू-327, एचडी-3226, डब्लूएच-1270) का आवंटित स्रोतो से उठान करते हुये राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर आपूर्ति कराई जा रही है। रबी बीजों का वितरण प्रथम आवक प्रथम पावत के आधार पर किया जा रहा है। किसान भाई अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार से अनुदानित बीज प्राप्त कर सरकार द्वारा देय अनुदान का लाभ सीधे प्राप्त करें। अनुदानित बीज एक कृषक को अधिकतम 2.00 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिये दिया जा रहा है। गेहूँ बीज का वितरण 100 किग्रा०प्रति हेक्टेयर की दर से किया जा रहा है और 40 किग्रा गेहूँ बीज की मात्रा एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिये पर्याप्त है। इस बारे में सम्बन्धित बीज भण्डार प्रभारी एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा कृषकों को उन्नतशील नवीन प्रजातियों के प्रमाणित एवं आधारीय बीजों की मानक से अधिक मात्रा प्रयोग न करने के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये तकनीकी जानकारी दी जा रही है। प्रमाणित गेहूँ बीज की विक्रय दर 4680 रूपये प्रति कुंतल तथा आधारीय गेहूँ बीज की विक्रय दर 4872 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित है जिसमें प्रमाणित गेहूँ बीज की दस वर्ष से कम अवधि की प्रजातियों पर रूपये 2340 प्रति कुंतल तथा दस वर्ष से अधिक अवधि की प्रजातियों पर 1300 रूपये प्रति कुंतल अनुदान देय है। आधारीय गेहूँ बीज की 10 वर्ष से कम अवधि की प्रजातियो पर 243650/कुं० तथा दस वर्ष से अधिक अवधि की प्रजातियों पर 1300 रू०/कुं० की दर से अनुदान देय है।

जनपद में अनुदानित गेहूँ बीजों का वितरण इफको की संस्था आई०एफ०एफ०डी०सी० द्वारा भी उपरोक्त मानक के अनुसार अनुदानित दरों पर इफको सेंटर बछरावां, आईएफएफडीसी कृषक केन्द्र- सलोन, ऊँचाहार, महराजगंज तथा कृषि वानिकी सहकारी समिति हरदोई, खजुरों एवं मलिकमऊ द्वारा किया जा रहा है। किसान भाई संस्था के इन सेंटरों से अनुदानित बीज क्रय कर सरकार द्वारा देय अनुदान का लाभ सीधे प्राप्त करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button