रायबरेली : कृषि विभाग द्वारा 11 नवम्बर को ई-लॉटरी का आयोजन — बुकिंग करने वाले कृषक कर सकेंगे प्रतिभाग

लोकेशन रायबरेली
कृषि विभाग द्वारा 11 नवम्बर को ई-लॉटरी का आयोजन — बुकिंग करने वाले कृषक कर सकेंगे प्रतिभाग
राजेंद्र कुमार India now 24 तहसील रायबरेली
रायबरेली, 10 नवम्बर 2025 को कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद रायबरेली में कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कृषकों के चयन हेतु ई-लॉटरी का आयोजन आगामी 11 नवम्बर 2025 को कृषि भवन सभागार, रायबरेली में प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस ई-लॉटरी में वे सभी कृषक प्रतिभाग कर सकेंगे जिन्होंने agridarshan.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कराई है। यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी।
ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों जैसे— कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि ड्रोन, रोटावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेसर, लेज़र लैंड लेवलर, चारा काटने की मशीन, स्मॉल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर, सुपर सीडर, सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस), रीपर कम बाइंडर तथा रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड आदि हेतु पात्र कृषकों का चयन किया जाएगा।
उपनिदेशक ने बताया कि 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 के मध्य यंत्रों की बुकिंग करने वाले कृषकों को इस ई-लॉटरी प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा। साथ ही 26 जून से 12 जुलाई 2025 तथा 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 के बीच पोर्टल पर बुकिंग करने वाले सभी कृषकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर कृषि भवन सभागार में उपस्थित होकर लॉटरी प्रक्रिया में भाग लें।
कृषि विभाग ने सभी पात्र कृषकों से अपील की है कि वे समय से उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं तथा आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग से कृषि उत्पादन में वृद्धि करें।



