गुरुग्राम : श्री दुर्गा रामलीला कमेटी ट्रस्ट के भवन का उदघाटन।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
श्री दुर्गा रामलीला कमेटी ट्रस्ट के भवन का उदघाटन।

वर्ष 1966 से रामलीला का मंचन करती आ रही श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी ट्रस्ट जैकबपुरा के नए भवन का उदघाटन दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को गुरुग्राम के यशस्वी मेहनती और कर्मठ विधायक श्री मुकेश शर्मा ने अपने करकमलों से किया। कमेटी ट्रस्ट के प्रधान श्री कपिल सलूजा ने बताया कि यह संस्था पिछले 60 वर्षों से लगातार प्रभु श्रीराम जी की लीला का मंचन करती आ रही है आज भी संस्था द्वारा भवन के उदघाट्न पर श्री रामायण अखंड पाठ करवाया है संस्था ने एक तरफ जहां रक्तदान शिविर,हेल्थ कैंप लगाए वही दूसरी तरफ गरीब कन्याओं का विवाह भी किया है। पिछले कई वर्षों से कमेटी के सदस्यों और कलाकारों की इच्छा थी कि रामलीला कमेटी ट्रस्ट का अपना एक भवन हो जिसमें रामलीला से संबंधित सामान रखा जा सके और समय समय रामलीला से संबंधित मीटिंग का आयोजन भी करवाया जा सके। आज वर्षों की इच्छा पूरी होने पर सभी सदस्यों कलाकारों ने प्रभु श्रीराम जी के चरणों में प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया। ये सभी के मेहनत का परिणाम है जो आज प्रभु की कृपा कमेटी पर बनी। श्री मुकेश शर्मा ने भी ट्रस्ट के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और ऐसे ही प्रभु श्रीराम की भक्ति में रमे रहने की कामना की।



