Breaking Newsभारत

गाज़ीपुर/जखनिया : “लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर अलीपुर मदर से जखनिया तक निकली भव्य पदयात्रा”

“लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर अलीपुर मदर से जखनिया तक निकली भव्य पदयात्रा”

‘एक भारत – अखंड भारत’ का नारा गूंजा, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

गाज़ीपुर/जखनिया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को विकासखंड जखनिया के ग्राम सभा अलीपुर मदंरा माता तेतरा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रांगण से भव्य विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का शुभारंभ हुआ।

यह पदयात्रा अलीपुर मदंरा से, जखनिया बाजार समेत आसपास के अनेक गांवों से होते हुए सनशाइन पब्लिक स्कूल, जखनिया के प्रांगण में संपन्न हुई।

इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा थामे ‘भारत माता की जय’ और ‘एक भारत, अखंड भारत’ के उद्घोष के साथ पूरे उत्साह और देशभक्ति से पदयात्रा में भाग लिया। मार्ग में जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने फूल वर्षा कर पद यात्रा में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में जनपद के अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से —

पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजेन्द्र राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वानंद सिंह झुन्ना, ओंकार सिंह (अटल सिंह), प्रमोद वर्मा, धर्मवीर भारद्वाज, अंकित सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारस राय, प्रदेश उपाध्यक्ष (राज्य) राजेश राजभर, प्रमुख मनिहारी योगेन्द्र सिंह, दया शंकर सिंह, मनोज यादव, तथा उप जिलाधिकारी जखनिया अतुल कुमार सहित अनेक सम्मानित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

पदयात्रा के दौरान कोतवाली भुड़कुडा़ पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। यात्रा के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने सरदार पटेल की एकता, दृढ़ता और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को नमन किया।

मुख्य अतिथि का उद्बोधन:

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत ने अपने संबोधन में कहा —

“सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अटूट राष्ट्रीय एकता का स्वप्न देखा था, आज वही भावना हमें ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ की दिशा में आगे बढ़ा रही है। देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष पटेल हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश की एकता, अखंडता और विकास को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button