छत्तीसगढ़ : स्पेसल इन्विस्टगेशन रिवेजन (SIR) पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल वाड्रफनगर में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

स्पेसल इन्विस्टगेशन रिवेजन (SIR) पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल वाड्रफनगर में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में भारतीय जनता पार्टी “राष्ट्रीय संगठन एवं प्रदेश संगठन”के आह्वान पर एवं बलरामपुर के साम्मानित भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल जी के निर्देशानुसार भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी जी नेतृत्व में “S.I.R. पर वाड्रफनगर में भाजपा का मंडल स्तरीय कार्यशाला होटल शिवशक्ति परिषर वाड्रफनगर में संपन्न हुआ । एस. आई. आर. कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्षा शशिकला भगत जी एवं सहप्रभारी भाजपा जिला मीडिया कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी की उपस्थिति देते हुए SIR पर विशेष प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त रूप में लोगो को अवगत कराए । जिसमें सभी भाजपा मण्डल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण के साथ वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता , BLA-2 सहीत सभी पोलिंग बुथ अध्यक्ष व भाजपा के सम्माननीयजनों की उपस्थिति रही ।



