Breaking Newsभारतराजनीति

जखनियां विधानसभा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य पदयात्रा आज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर

आज दिनांक।09/11/025को

 

जखनियां विधानसभा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य पदयात्रा आज

 

जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ राय व वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी रहेंगे उपस्थित

जखनियां/गाजीपुर।सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा जखनियां विधानसभा क्षेत्र में आज सोमवार को एक भव्य विधानसभा पद यात्रा आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में जिले के सभी वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा मंडल अध्यक्ष अपने-अपने पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

पदयात्रा का प्रारंभ सुबह 10:00 बजे माता तेतरा देवी महिला महाविद्यालय, अलीपुर मदरा से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे — भाजपा जिलाध्यक्ष  ओमप्रकाश राय, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय, पूर्व जिलाध्यक्ष  भानु प्रताप सिंह तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी।

पदयात्रा तहसील मुख्यालय जखनियां से होकर ओम जी महाविद्यालय गौरा (11:00 बजे) पहुंचेगी। वहां से आगे बढ़ते हुए यात्रा शहीद इंटर कॉलेज जखनियां नगर से गुजरेगी और अंततः दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर दोपहर 12:00 बजे समाप्त होगी।

कार्यक्रम के समापन उपरांत सन साइन स्कूल परिसर में जलपान की व्यवस्था की गई है।

इस आयोजन का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों, एकता और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम की संपूर्ण देखरेख जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिंह (जिला महामंत्री भाजपा गाजीपुर) एवं विधानसभा संयोजक विपिन कुमार सिंह (जिला उपाध्यक्ष भाजपा गाजीपुर) द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button