Breaking Newsभारत

लखनऊ में बनेगा 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर… शहीद पथ, एयरपोर्ट और अयोध्या रोड तक सफर होगा आसान

लखनऊ में बनेगा 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर… शहीद पथ, एयरपोर्ट और अयोध्या रोड तक सफर होगा आसान

लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक 2300 मीटर लंबा चार-लेन फ्लाईओवर बनेगा। यह परियोजना शहर के मध्य क्षेत्र से शहीद पथ, एयरपोर्ट और अयोध्या रोड की ओर आवागमन को सुगम बनाएगी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए अब अंदरूनी ट्रैफिक को सुधार पर जोर दिया जा रहा है। किसान पथ से शहर को चारों ओर से जोड़ने के बाद अब शहर के भीतर फ्लाईओवरों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में हजरतगंज से शहीद पथ तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक 2300 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। लगभग 315 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के लिए एलडीए ने टेंडर जारी कर दिया है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर परियोजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। परियोजना के पहले चरण में आईआईएम रोड से पक्का पुल तक बंधा चौड़ीकरण, 4-लेन सड़क निर्माण और फ्लाईओवर काम पूरा किया जा चुका है। वहीं दूसरे चरण में पक्का पुल से समतामूलक चौराहे तक सड़क और फ्लाईओवर निर्माण अपने अंतिम चरण में है।

अब तीसरे चरण में गोमती नदी के दाएं किनारे पर लामार्टीनियर कॉलेज से आर्मी लैंड होते हुए जी-20 रोड तक लगभग 2300 मीटर लंबा 4-लेन फ्लाईओवर कम रेल ओवरब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा। यह फ्लाईओवर दो सालों में तैयार होने का लक्ष्य है। इसके बन जाने से शहर के मध्य क्षेत्र से शहीद पथ, इकाना स्टेडियम, पुलिस मुख्यालय, एयरपोर्ट और अयोध्या रोड की ओर जाना बेहद आसान हो जाएगा।

पीआईयू प्रभारी एके सिंह सेंगर ने बताया कि फ्लाईओवर लामार्टीनियर कॉलेज के पास से शुरू होकर पिपराघाट रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरते हुए जी-20 रोड से जुड़ेगा। इसके निर्माण से 1090 चौराहा, कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग जैसे व्यस्त इलाकों में जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। वहीं ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत गोमती नदी पर 250 मीटर लंबा ब्रिज भी बनाया जाएगा। जो नदी के दाएं किनारे स्थित आर्मी लैंड पर बनने वाली बंधा रोड को जी-20 रोड से जोड़ेगा। 60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ब्रिज के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है और इसे एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button