Breaking Newsभारत

गोरखपुर : रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य समापन

रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य समापन

गोरखपुर

रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (06–07 नवम्बर) का समापन आज बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

विभिन्न आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में विजयी टीम और खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मैडल, ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एस.डी.एम. सदर दीपक गुप्ता उपस्थित रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता श्री रमेन्द्र कुमार सिंह (बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर) ने की तथा कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारीगण, अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि एस.डी.एम. सदर दीपक गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, सभी प्रतिभागियों को उन्होंने आशीर्वाद दिया और सराहना की।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमे पिपरौली की टीम आल ओवर चैंपियन रही और कैंपियरगंज आल ओवर उप चैंपियन रही।

वही कब्बडी बालक वर्ग में कौड़ीराम प्रथम, ब्रह्मपुर द्वितीय, कब्बडी बालिका में कैंपियरगंज प्रथम, कौड़ीराम द्वितीय,खो-खो बालक में भटहट प्रथम और कैंपियरगंज द्वितीय, खो-खो बालिका में कैंपियरगंज प्रथम और भटहट की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर राजेश धर दुबे, विनोद, ज्ञानेश्वर पांडे, प्रभाकर मिश्र, हरेंद्र राय, सुधांशु मोहन, बाल विनोद शुक्ला, ज्ञानेंद्र ओझा,, रीना सिंह, अकरम परवेश, श्रवण कुमार यादव, प्रेम नारायण गुप्ता, अनुप सिंह, शशांक सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, ऋचा पांडे, ज्ञानेश्वर लाल, देवेंद्र, नीलेश श्रीवास्तव, प्रेमलता सिंह, आशुतोष गुप्ता, पवन सिंह, नरेंद्र राय, रितेश सिंह, मो. खालिद, निहारिका सिंह, रजनीश चंद्र, चन्दन सिंह, आर.बी. प्रजापति, महेंद्र चतुर्वेदी, कुणाल सिंह, मिताली गुप्ता, मंजूषा सिंह, अखिलेश सिंह, आशुतोष सिंह,शिवेंद्र उपाध्याय, पुष्पराज दुबे, पंकज पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी रीना सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका, गोरखपुर, द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button