जखनिया (गाजीपुर) : पूर्व विवाद में लगी चोट से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप

पूर्व विवाद में लगी चोट से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप
जखनिया (गाजीपुर)। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के विजहरी गांव में 27 अक्टूबर को हुए एक घरेलू विवाद ने अब गंभीर रूप ले लिया है। विवाद के दौरान घायल हुई 82 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर हमला कर चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
मृतका मनतोरना देवी (82) के बेटे खुरचुन चौहान पुत्र चुल्ली चौहान ने बताया कि 27 अक्टूबर को उनके पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान उनके घर पर हमला कर दिया गया, जिसमें उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के बाद वह घर पर थीं, लेकिन रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



