गाजीपुर : पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जंगीपुर पुलिस को एक सफलता मिली है। पुलिस ने मुकदमा संख्या 223/25 धारा 115(2)/352/351(3)/110/121(1)/132 बीएनएस एवं 7 सीएलए एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त राजीव कुमार भारती पुत्र देवचन्द राम निवासी ग्राम पीथापुर, थाना जंगीपुर को धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा मय हमराह टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान ग्राम पीथापुर से आरोपी राजीव भारती को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त राजीव कुमार भारती (35) पुत्र देवचन्द राम। ग्राम पीथापुर, थाना जंगीपुर है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा मय हमराह पुलिस बल शामिल रहे।



