Breaking Newsभारत

लखनऊ अखिलेश यादव से मिले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां, एक्स पर तस्वीर जारी कर लिखी ये बात

लखनऊ अखिलेश यादव से मिले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां, एक्स पर तस्वीर जारी कर लिखी ये बात

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां लखनऊ में हैं। शुक्रवार को उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सपा अध्यक्ष ने एक्स पर जारी की। इस मुलाकात में आजम के बेटे अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि न जाने कितनी यादें संग ले आएजब वो आज हमारे घर पर आए!ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।

50 साल की सियासत के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहींआजम खां गुरुवार को लखनऊ पहुंचे और एक होटल में रुके। उन्होंने सपा के कुछ नेताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने बातचीत में कहा कि 50 साल की सियासत के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहीं है, फिर भी मुझे भूमाफिया घोषित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कट्टा वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां तो कट्टे बेचने वाले का बेटा विधायक बना और उसे कमांडो मिले हैं।आजम खां के लखनऊ आने का कार्यक्रम काफी गुप्त रखा गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई। वह लखनऊ के एक होटल में रुके। वहां राजनेताओं खासकर सपाइयों के आने-जाने पर सरगर्मी बढ़ी और लोगों को इसकी जानकारी हुई। उनसे मुलाकात करने वालों में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह को वहां देखा गया। वहीं, आजम खां ने हैदर अब्बास की लिखी पुस्तक ‘सीतापुर की जेल डायरी’ का विमोचन किया।

‘अगर भूमाफिया होता तो मेरे पास भी कोठी होती’

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं भूमाफिया होता तो लखनऊ में मेरे पास भी कोठी होती। रामपुर में जहां रहता हूं बारिश में पानी भर जाता है। तंज करते हुए कहा कि सवाल मत पूछिये उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर है। उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी जंगलराज है। इसके चलते वे वहां चुनाव प्रचार करने नहीं गए। जानवरों से लड़ने और जिनके पास सक्षम हथियार हैं, वही लोग वहां गए। उनके पास कोई सुरक्षा नहीं है। इसलिए वह उस जंगल तक नहीं गए।उन्होंने कहा कि हम किसी राज्य को जंगल कहें यह तौहीन है। ऐसे अल्फाज के लिए जम्हूरियत में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के बिहार में कट्टे को लेकर दिए बयान पर कहा कि अगर जानकारी है, तो बताएं कि कितने बरस कट्टा बिका। हमारे यहां तो कट्टा बेचने वाले का बेटा विधायक हो गया। उसे केंद्र सरकार के गार्ड मिले हुए हैं। वर्ष 1975 में जो कट्टे के ड्रम के साथ गिरफ्तार हुआ, वह खुद विधायक बना और उसका बेटा आज विधायक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button