यूपी: आवास विकास के फ्लैट खरीदारों को प्राथमिकता पर लोन देंगे बैंक, बुकिंग पर बिल रही है 15 फीसदी की छूट

यूपी: आवास विकास के फ्लैट खरीदारों को प्राथमिकता पर लोन देंगे बैंक, बुकिंग पर बिल रही है 15 फीसदी की छूट
एलडीए ने खाली फ्लैटों को बेचने के लिए पहले आओ पहले पाओ योजना को 17 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। योजना छह नवंबर को समाप्त हो रही थी।
अब बैंक भी आवास विकास के फ्लैट खरीदारों को कर्ज और जानकारी देने में मदद करेंगे। इस संबंध में बृहस्पतिवार को बैंक प्रतिनिधियों के साथ आवास आयुक्त बलकार सिंह ने बैठक की। उप आवास आयुक्त चंदन पटेल ने बताया कि बैंक प्रतिनिधियाें ने कहा है कि वह अपने-अपने बैंक में आवास विकास परिषद के फ्लैटों की खरीद पर दी जा रही 15 प्रतिशत छूट का बोर्ड लगाएंगे। खरीदारों को होम लोन देने में भी प्राथमिकता देंगे। आवास आयुक्त बलकार सिंह ने कहा कि बैंकों को यदि परिषद से कोई जानकारी या एनओसी चाहिए तो वह भी आवंटी के जरिये उपलब्ध कराई जाएगी। छूट को लेकर लोगों में काफी रुझान है और फ्लैटों की लगातार बुकिंग हो रही है। छूट की यह योजना 31 जनवरी तक चलेगी। जो खरीदार 60 दिन में पूरी रकम जमा करेंगे, उन्हें 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आवंटन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जा रहा है। यह छूट परिषद की सभी योजनाओं के फ्लैटों पर लागू है। बैठक में एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, आईडीएफसी और पीएनबी के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एलडीए ने 17 तक बढ़ाई पहले आओ पहले पाओ योजना
एलडीए ने खाली फ्लैटों को बेचने के लिए पहले आओ पहले पाओ योजना को 17 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। योजना छह नवंबर को समाप्त हो रही थी। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना में बिना लाटरी आवंटन के साथ ही विशेष छूट भी दी जा रही है। जिसमें 20 लाख से 50 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों पर एक से दो लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रुपये की छूट और 75 लाख रुपये से अधिक कीमत के फ्लैटों पर दो लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा 45 से 90 दिनों के अंदर फ्लैट की पूर्ण धनराशि जमा करने पर 06 से 03 प्रतिशत की छूट अलग से मिलेगी। इस समय अलग-अलग योजनाओं में वन बीएचके से लेकर थ्री बीएचके तक के करीब 500 फ्लैट उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना (सुलभ आवास एवं ईडब्ल्यूएस को छोड़कर) में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकता है। खरीदार खाली फ्लैटों के बारे में जानकारी घर बैठे कर सकते हैं और बुक भी कर सकते हैं। इसके लिए उनको एलडीए की वेबसाइट ldalucknow.in पर जाना होगा।
इन योजनाओं में उपलब्ध हैं फ्लैट
– गोमती नगर योजना- जानकीपुरम योजना- प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)- अलीगंज योजना- कानपुर रोड योजना- देवपुर पारा योजना- शारदा नगर योजना



