उप्र किसान सभा ने किसानों के फ़सल नुकसान पर किया 30,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/11/025को
उप्र किसान सभा ने किसानों के फ़सल नुकसान पर किया 30,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जखनियां गाजीपुर।अनियमित एवं बे-मौसम बारिश के कारण गाजीपुर जनपद में धान की फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद हो गई है। धान में लगातार पानी भरने से फसल सड़ चुकी है तथा किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश किसान सभा (सम्बद्ध–अखिल भारतीय किसान सभा, AIKS) द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जखनियां के माध्यम से सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों की फसल बर्बाद होने से खेती की लागत भी नहीं निकल पा रही है। इसलिए प्रदेश सरकार तत्काल प्रति एकड़ 30,000 रुपये मुआवजा उपलब्ध कराए, जिससे किसान आगामी रबी की फसल की बोआई कर सकें।
बर्बाद फसल का तत्काल मुआवजा दिया जाए।
सभी सरकारी समितियों पर डीएपी, यूरिया व उन्नतशील बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
छुट्टा जानवरों द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान को रोकते हुए उन्हें गौशालाओं में रखा जाए।
50 प्रतिशत एमएसपी की गारंटी प्रदान की जाए।
आधिया, कटाईदार व ठेका खेती करने वाले किसानों को भी लाभ देने हेतु समिति बनाकर सर्वेक्षण किया जाए और उन्हें 10,000 रुपये की आर्थिक राहत दी जाए।
किसान सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक किसानों की इन 6 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि माननीय मुख्यमंत्री इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर किसानों को राहत प्रदान करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में आज मुख्य रूप से कामरेड विनोद यादव, योगेंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



