
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/11/025को
गहमर पुलिस ने चोरी के मामले में एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया — 1.5 लाख रुपये नगद बरामद
गाजीपुर ।जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गहमर पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त एक नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया है।
प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय एवं उ0नि0 पन्नेलाल यादव मय हमराह पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04 नवम्बर 2025 को करहिया मोड़, थाना गहमर के पास संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान यह सफलता प्राप्त हुई। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त बालक ने दिनांक 02/03 नवम्बर 2025 की रात्रि में सतरामगंज बाजार, सेवराई स्थित विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. सूरज साह की दुकान से चोरी की थी।
जमातलाशी के दौरान बाल अपचारी के कब्जे से ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये) नगद बरामद किए गए।
पुलिस ने बालक को अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
अभियुक्त का विवरण :
01 नफर बाल अपचारी
आपराधिक विवरण :
मु0अ0सं0 234/2025, धारा 305(a), 331(4), 317(2) BNS, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर।
बरामदगी :चोरी के ₹1,50,000 नगद बरामद।
अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम :1. प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, मय हमराह, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर।
2. उ0नि0 पन्नेलाल यादव, मय हमराह, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर।



