
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/11/025को
थाना मरदह पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार — एक मोटरसाइकिल पार्ट बरामद
गाजीपुर।जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। थाना मरदह पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 98/25 धारा 309(4), 310(2), 317(3) BNS से संबंधित 07 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को उ0नि0 जुल्फिकार अली द्वारा हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर खास की सूचना पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते इस प्रकार हैं —
1. अंजलेश बांसफोर पुत्र दासू बांसफोर, निवासी ग्राम मलेठी, थाना दुल्लहपुर
2. राजन राजभर पुत्र विजय राजभर, निवासी ग्राम भिथरिया, थाना दुल्लहपुर
3. राजन राजभर पुत्र छरछू राजभर, निवासी ग्राम बड़ागांव, थाना दुल्लहपुर
4. आकाश बांसफोर पुत्र राजेश बांसफोर, निवासी ग्राम मलेठी, थाना दुल्लहपुर
5. कृष्णा बांसफोर पुत्र फेक्कन बांसफोर, निवासी ग्राम मलेठी, थाना दुल्लहपुर
6. अनिकेत उर्फ अंकित पुत्र संतोष राम, निवासी ग्राम बरही, थाना मरदह
7. विन्ध्याचल राम पुत्र रामअवतार कुमार, निवासी ग्राम नसरतपुर, थाना बिरनो, जनपद गाजीपुर
बरामदगी: एक अदद मोटरसाइकिल (पार्ट)।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:उ0नि0 जुल्फिकार अली मय हमराह, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर।



