
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/11/025को
निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न
गाजीपुर।मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश दिनांक 27 अक्टूबर 2025 के अनुपालन में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अपर उपजिलाधिकारी गाजीपुर / निर्वाचन निबंधक अधिकारी 376 जंगीपुर द्वारा की गई। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें –
आदित्य कुशवाहा (बहुजन समाज पार्टी, जिला सचिव), रविकान्त राय (अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), राकेश कुमार यादव (समाजवादी पार्टी, जिला सचिव), जावेद अहमद (आप पार्टी, जिला उपाध्यक्ष), सुभाष राम ‘सिपाही’ (समाजवादी पार्टी, जिला उपाध्यक्ष), राजन प्रजापति (भाजपा, जिला कार्यालय मंत्री), प्रवीण सिंह (भाजपा, जिला महामंत्री), अशोक राजभर (भाजपा, महामंत्री) एवं गोपाल (भाजपा, महामंत्री) प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।
बैठक के दौरान निर्वाचन निबंधक अधिकारी द्वारा 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित दिशा-निर्देशों की प्रतियां उपस्थित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, उनसे बी.एल.ए. (BLA) नियुक्त कर उसकी सूची दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्य को पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना निर्वाचन विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे इस कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
बैठक के अंत में अधोहस्ताक्षरी द्वारा सभी प्रतिभागियों के सुझाव आमंत्रित किए गए तथा सर्वसम्मति से बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।



