यूपी आज शाम की बड़ी खबरें..
*यूपी आज शाम की बड़ी खबरें…*
*➡लखनऊ- क्रिकेटर दीप्ति शर्मा DSP पद पर प्रमोट, यूपी सरकार ने DSP पद पर प्रमोट किया, वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल थीं दीप्ति, आगरा की रहने वाली हैं दीप्ति शर्मा*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों का दिख रहा असर, राजस्व वादों के निस्तारण में दिख रही तेजी, राजस्व वाद निस्तारण में लखनऊ अव्वल रहा, जनपदीय न्यायालयों में जौनपुर ने फिर मारी बाजी , कुल राजस्व मामले के निस्तारण में प्रयागराज दूसरे, गोरखपुर तीसरे और कानपुर नगर चौथे स्थान पर, 13 माह से जनपदीय न्यायालयों में जौनपुर टॉप 5 में
➡लखनऊ-= मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने मकान, कल सीएम योगी आवंटियों को सौंपेंगे घर की चाबी, सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना दिया नाम, कल 72 फ्लैट की चाबी आवंटियों को देंगे CM योगी, गरीबों के लिए बने मकान का निरीक्षण करेंगे सीएम, इसी जमीन पर माफिया मुख्तार ने कब्जा किया था, CM ने जमीन खाली कराई, गरीबों के मकान बनवाए, 10.70 लाख रुपए में 36.65 वर्ग मीटर का फ्लैट , 8 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था, स्वच्छ पेयजल, बिजली, सुरक्षा और पार्किंग प्रक्रिया
➡संतकबीरनगर- मौलाना शमशुल पर ATS का एक्शन, मौलाना के मदरसों की मान्यता रद्द, NGO रजा फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन रद्द, बार बार पाकिस्तान जा रहा था मौलाना, संदिग्धों के संपर्क में था मौलाना शमशुल, विदेशी फंडिंग मामले में गड़बड़ी मिली
➡इटावा – गोवंश पर चढ़ी निजी स्कूल की वैन ,., वैन चालक पर पुलिस ने केस लिखा, भरथना क्षेत्र के महावीर नगर का मामला
➡इटावा – पेड़ पर लटका मिला ऑटो चालक का शव, घटना से पहले इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो, बकेवर क्षेत्र के नौधना-बोझा मार्ग का मामला
➡अमरोहा – कल कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान, 25 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, पुलिस अधिकारियों ने तैयार किया सुरक्षा का खाका, नेशनल हाईवे 9 पर भी बंद हुई वाहनों की एंट्री, बुधवार रात 12 बजे तक हाईवे पर भारी वाहन बंद, तिगरी गंगा मेले में जुटेंगे कई लाख श्रद्धालु
➡हापुड़- ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, ट्रैक्टर की टक्कर लगने से 4 यात्री घायल, बाबूगढ़ क्षेत्र बछरौता के पास का मामला
➡मुरादाबाद – कारोबारी हरेंद्र पाल सिंह ने बनाई अवैध बिल्डिंग, नक्शे के विपरीत बनाई करोड़ों की अवैध बिल्डिंग, 2 बार सील बिल्डिंग में सील तोड़ काम कराया, दबंग कारोबारी ने सील तोड़ काम कराया, दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर बन रही इमारत
➡मथुरा- बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिसकर्मियों,श्रद्धालुओं के बीच चले लात-घूंसे, दोनों के बीच मंदिर परिसर में चले लात-घूंसे, SC के आदेश पर बनाई गई थी हाई पावर्ड कमेटी , व्यवस्थाओं को बेहतर करने को हाई पावर्ड कमेटी
➡अमेठी – कंबाइन मशीन ने साइकिल में मारी टक्कर, हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, संग्रामपुर थाना क्षेत्र की घटना
➡श्रावस्ती- भिनगा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हटे, अध्यक्ष इरफान अहमद पद से हटाए गए, चहेतों को ठेका देने के आरोप में कार्रवाई, डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
➡नोएडा – प्राधिकरण की जमीन पर कब्जे की कोशिश, 1800 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जे की कोशिश, खसरा संख्या 167,168 का भाग बताई जा रही , दबंग लोगों पर जमीन पर कब्जे का आरोप, अतिक्रमणकर्ताओं ने कब्जा करना शुरू किया, चेतावनी बोर्ड को तोड़कर अपना बोर्ड लगाया , विरोध करने पर 30-40 दबंग धमकाने पहुंचे, अवर अभियंता हरेन्द्र सिंह मलिक ने तहरीर दी, लेखपाल शरद कुमार ने थाना सेक्टर-126 में तहरीर दी, पुलिस के सहयोग से प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाया, अवैध कब्जा हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया, कब्जा मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत 25 करोड़ , नोएडा के गांव रोहिल्लापुर में किया जा रहा था क़ब्ज़ा
➡बहराइच – किचन में रक्खे कुकर से निकला अजगर, अजगर को पकड़ कर बोरे में रखा गया, बोरे में अजगर रखकर जंगल में छोड़ा , थाना सुजौली इलाके का मामला
➡कुशीनगर- सर्राफा व्यापारी से बड़ी लूट, 5 लाख के आभूषण की लूट, आंख में मिर्च पाउडर झोंककर लूट, गोली मारने की धमकी देकर लूट , बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट की ,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी , कप्तानगंज थाना क्षेत्र की घटना
➡हापुड़- पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 50 किलो LT लाइन तार, ट्रांसफार्मर का सामान बरामद, पिलखुआ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡बांदा- बारिश से किसानों की फसल बर्बाद, किसानों की सैकड़ों बीघा की फसल बर्बाद, बारिश के चलते धान की फसल खराब , फसल हाथ में लेकर DM कार्यालय पहुंचे किसान, किसानों ने पत्र के माध्यम से बताई अपनी पीड़ा , किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की र
➡मैनपुरी – जैन समाज के लोगों के साथ मारपीट , जैन समाज के लोगों ने लगाई गुहार, लोगों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार , एसपी ने जांच पड़ताल का दिया आदेश , थाना भोंगाव क्षेत्र शांति गार्डन के पास की घटना
➡इस्लामाबाद- पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में धमाका, कोर्ट की बेसमेंट में गैस सिलेंडर फट गया, सिलेंडर के फटने से चार लोग गंभीर घायल , AC सिस्टम की मरम्मत के दौरान धमाका,, धमाके से सुप्रीम कोर्ट की इमारत हिल गई
- ➡गोरखपुर- सीएम योगी आज आएंगे गोरखपुर, शाम को सीएम योगी पहुचेंगे गोरखपुर,, विकास की योजनाओं का करेंगे निरीक्षण,, निर्माणाधीन फ्लाईओवर का करेंगे निरीक्षण,, निर्माण हो रहे विरासत गलियारे का निरीक्षण करेंगे,. शाहपुर क्षेत्र में गोड़धोइया नाले का करेंगे निरीक्षण



