*गोरखपुर गीता प्रेस को सेक्टर 27 में मिलेगी 10 एकड़ जमीन- होगी नई फैक्टरी स्थापित

*गोरखपुर गीता प्रेस को सेक्टर 27 में मिलेगी 10 एकड़ जमीन- होगी नई फैक्टरी स्थापित*
प्रशासन ने सेक्टर-27 में 10 एकड़ का नया प्लाट देने का प्रस्ताव रखा है। इस परियोजना में आवश्यक धन का प्रबंध ट्रस्ट स्वयं के संसाधनों से करेगा। जमीन मिलने के बाद आधुनिक तकनीक से सुसज्जित नई इकाई की स्थापना की जाएगी, ताकि धार्मिक साहित्य के बढ़ते वैश्विक मांग को पूरा किया जा सके।
देश-दुनिया में धार्मिक ग्रंथों के प्रकाशन के लिए प्रसिद्ध गीता प्रेस को अब गीडा औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-27 में 10 एकड़ जमीन मिलने जा रही है। इस जमीन पर गीता प्रेस की नई फैक्टरी स्थापित की जाएगी, जहां धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन बढ़ाया जाएगा।जानकारी के अनुसार, गीता प्रेस ट्रस्ट ने गीडा प्रशासन से जमीन आवंटन के लिए औपचारिक मांग की थी। हालांकि, पहले ट्रस्ट 26 एकड़ जमीन मांग रहा था, जिसकी कीमत काफी अधिक है। ट्रस्ट ने इस पर शासन से अनुदान की मांग की थी। हालांकि, अनुदान मिलने में तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए गीडा
प्रशासन ने सेक्टर-27 में 10 एकड़ का नया प्लाट देने का प्रस्ताव रखा है। इस परियोजना में आवश्यक धन का प्रबंध ट्रस्ट स्वयं के संसाधनों से करेगा। जमीन मिलने के बाद आधुनिक तकनीक से सुसज्जित नई इकाई की स्थापना की जाएगी, ताकि धार्मिक साहित्य के बढ़ते वैश्विक मांग को पूरा किया जा सके।
संभावना जताई जा रही है कि 30 नवंबर को गीडा स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गीता प्रेस को भूमि आवंटन पत्र सौंपा जाएगा। इस दौरान सीएम गीडा क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई अन्य औद्योगिक योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं।
गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि आवंटन के लिए गीता प्रेस प्रबंधन की तरफ से जल्द ही आवेदन करने की उम्मीद है। इससे संबंधित सहमति बन चुकी है। स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों आवंटन पत्र दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।



