
लखनऊ। किरायेदारों के सत्यापन के लिए पुलिस विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान का प्रमुख उदे्श्य अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए किरायेदारों व उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखना होगा। इसके लिए मकान मालिक को http://lucknowpolice.up.gov.in या UPCOP एप पर पंजीकरण कराना होगा।जेसीपी कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों व अन्य प्रांतों से लोग राजधानी आकर नौकरी व व्यवसाय कर रहे हैं। इनकी आड़ में अपराधी पहचान छिपाकर किराये के मकान में रहते हैं, जो वारदात को अंजाम दे कर भाग जाते हैं। इन पर ही लगाम लगाने के लिए ही ऑपरेशन पहचान शुरू किया गया था।
ये हैं प्रमुख बिंदु- मकान मालिकों को किरायेदार को मकान देने के पूर्व या एक माह के भीतर सत्यापन कराना होगा।- अगर किरायेदार एक से अधिक हैं तो उनका सत्यापन तो बहुत जरूरी है।- पंजीकरण के बाद संबंधित थाने की टीम भौतिक सत्यापन करेगी।- किरायेदार से संबंधित दस्तावेज (जैसे- फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व किरायेदार का मूल पता आदि) अपने पास संरक्षित रखने होंगे।



