
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/11/025को
जखनिया/गाज़ीपुर। आज ब्लॉक सभागार में मोथां तूफान के चलते किसानों की हुई क्षति को लेकर व निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा SIR और जिले में सांसद विधायक खेल युवा महोत्सव को लेकर जखनियां ब्लाक के ग्राम प्रधानों के साथ उप जिला अधिकारी व ब्लाक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा की तूफान के चलते जिस भी किसान की फसल की क्षति हुई है उसके लिए लेखपालों को निर्देशित किया गया है की क्षतिग्रस्त फसल की फोटो और खेत का जियो टैग करके किसानों के नुकसान का आकलन कर सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आप अपने ग्राम के सम्मानित ग्राम प्रधान हैं अपने गांव के किसानों को भी इस बात की जानकारी दें कि वह अपने गांव के संबंधित लेखपाल से मिलकर अपने फसल के नुकसान की जानकारी से अवगत कराये। साथ ही साथ उप जिलाधिकारी ने जो मतदाता पुनर्निक्षण का फैसला निर्वाचन आयोग ने लिया है उस निमित्त भी जानकारी सबको दिया कि जिनके नाम 2003 से पहले तक निर्वाचन लिस्ट में था उनका कोई कागज नहीं देना है बस फॉर्म भरना है उसके बाद के लोगों को अपनी पूर्ण जानकारी देनी होगी। तीसरा विषय खेलकूद को लेकर था जो पूरे प्रदेश में सांसद विधायक खेल युवा महोत्सव मनाया जा रहा है उसमें ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों के प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हर ब्लॉक में आठ प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागी अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं और इस खेल महोत्सव से जुड़ सकते हैं। खेलकूद के जिला सहसंयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि जो भी हमारे ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं हैं, उनको नेशनल लेवल तक ले जाया जाए, देश के युवा खेल से जुड़े उनको सारी सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी की आने वाले समय में भारत विश्व स्तरीय खेलों में देश का खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीत सके और देश का नाम रोशन कर सकें, जिसके लिए मोदी सरकार पूरी तरह प्रयासरत है। इस मौके पर उप जिला अधिकारी सहित जखनिया के ब्लॉक अधिकारी खेल अधिकारी चंद्रकांत यादव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता सहित बहुतायत संख्या में ग्राम प्रधान व बीडीसी उपस्थित रहे।

