गाजीपुर : एन.सी.सी.की यूनिट आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में देश के साथ: डॉ प्रदीप कुमार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/04/025को
एन.सी.सी.की यूनिट आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में देश के साथ: डॉ प्रदीप कुमार
(भड़कुड़ा, गाजीपुर)आज श्री महंत रामाश्रयदास महाविद्यालय भुड़कुडा गाजीपुर में एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटन के उद्देश्य से गए हुए निरपराध अट्ठाइस नागरिकों को विगत 22अप्रैल को धर्म के आधार पर आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया।यह हमला बेहद चौंकाने वाला एवम् अत्यन्त दर्दनाक था।अपने संबोधन में डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि निरपराध नागरिकों की निर्मम हत्या करने वालों के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ने का समय आ गया है।अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के साथ पूरे देश की गहरी संवेदना है।इन आतंकियों के शरणदाता भी उतने ही गुनहगार हैं जितना ये आतंकी। हमारा पड़ोसी हमारी शांति में खलल डालने की निरंतर कोशिश करता रहता है। एन.सी.सी. की यूनिट आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में देश के साथ खड़ी है। इस अवसर पर एन.सी.सी.कैडेट्स के अलावा वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉ शिवानन्द पाण्डेय तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार मिश्र उपस्थित थे ।