ईसानगर खीरी : ईसानगर पुलिस और स्कूलों ने मिलकर किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन

ईसानगर पुलिस और स्कूलों ने मिलकर किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन
एकता का सन्देश लेकर दौड़े हजारों लोग, देश की एकता व अखंडता बनाए रखने की ली शपथ

(अनुपम मिश्रा)
ईसानगर खीरी। ईसानगर में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जंयती के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।

पब्लिक इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजन के दौरान कस्बे के कई विद्यालयों के छात्र- छात्राओं, थानाध्यक्ष ईसानगर अपने साथियों के साथ साथ ही तमाम गणमान्य व्यक्तिओं ने इस आयोजन में प्रतिभाग किया।

थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने दौड़ शुरू होने से पहले सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

मैराथन दौड़ की शुरुआत पब्लिक इंटर कालेज ईसानगर से हुई और समापन कस्बा पुलिस चौकी पर किया गया। समापन के बाद थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने स्कूली बच्चों सहित आये आगंतुकों को जलपान कराकर आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस मैराथन दौड़ में प्रतिभाग कर एकता का सन्देश दिया।
क़स्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ईसानगर में आज भारत की एकता और अखंडता में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले भारत के लौह पुरुष और भारतीय गणतंत्र की स्थापना में अपना अविस्मरणीय सहयोग देने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर ईसानगर के छात्र व छात्राओं तथा शिक्षक व शिक्षिकाओं ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली। इस दौरान विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं तथा समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।



