गाजीपुर : राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।31/10/025को
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
“मेरा युवा भारत” अभियान के तहत जनपदभर में विविध कार्यक्रम — पदयात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और शपथ ग्रहण समारोह ने बढ़ाई उत्सव की गरिमा

गाजीपुर। भारत के लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद में “मेरा युवा भारत – एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान” के अंतर्गत भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, युवा कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ विकास भवन ऑडिटोरियम हॉल में हुआ, जहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी ने सरदार पटेल व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सरदार पटेल के योगदान को किया गया नमन
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सपना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, जिन्होंने 500 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया।”
उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि “सरदार पटेल की अदम्य नेतृत्व क्षमता ने भारत को एक सूत्र में बांधकर अखंड भारत की नींव रखी। आज हमें उनके आदर्शों पर चलकर ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को साकार करना है।”
जिलाधिकारी ने युवाओं से लिया संकल्प
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि यदि सरदार पटेल न होते तो आज भारत एकजुट राष्ट्र नहीं होता। उन्होंने कहा कि “पटेल जी की दूरदर्शी नीति और दृढ़ संकल्प ने हमें मजबूत भारत दिया है। युवाओं को चाहिए कि वे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें।”
उन्होंने सरदार पटेल को शत्-शत् नमन करते हुए कहा कि संविधान सर्वोपरि है और देश की एकता इसी आधार पर कायम रह सकती है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पदयात्रा ने खींचा ध्यान
कार्यक्रम में लूर्दर्स कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नाटिका और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। वहीं जनपद की प्रसिद्ध धोबऊ टीम ने सल्टू राम के नेतृत्व में लोकनृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
हॉकी खिलाड़ी राहुल, फुटबॉल खिलाड़ी श्रीकांत, और खो-खो खिलाड़ी अजीत को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
पदयात्रा से गूंजा एकता का संदेश
कार्यक्रम के अंत में वृहद पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पदयात्रा विकास भवन ऑडिटोरियम से प्रारंभ होकर नेहरू स्टेडियम तक संपन्न हुई।
इसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, NSS, NCC, भारत स्काउट गाइड, माय भारत के स्वयंसेवक, खेल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शैक्षिक संस्थान के छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन
कार्यक्रम का संचालन माय भारत के ए.पी.ए. सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं पदयात्रा संयोजक प्रवीण सिंह ने दिया।
समारोह की सफलता में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।
इस अवसर पर विजेंद्र राय, भानु प्रताप सिंह, सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, अखिलेश सिंह, शैलेश राम, विनोद अग्रवाल, NSS कार्यक्रम अधिकारी रामनाथ केशरवानी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



