गाजीपुर : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।31/10/025को
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश
गाजीपुर। कानून-व्यवस्था एवं जेल सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल परिसर, मेस, बैरक और प्रशासनिक भवनों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कैदियों की व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। मेस में भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए उन्होंने भोजनालय की स्वच्छता और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वहीं बैरकों की सघन तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या अनियमितता की जांच की गई। जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कैदियों को नियमानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। पुलिस अधीक्षक ने भी जेल सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि जेल परिसर में स्वच्छता और अनुशासन का माहौल बना रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के इस संयुक्त औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन में सतर्कता और अनुशासन का माहौल दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि यह निरीक्षण कानून-व्यवस्था की नियमित समीक्षा के तहत किया गया था।



