Breaking Newsभारत

लखनऊ JCP ने व्यापारियों के साथ की बैठक, बोले- माल या रुपये लेकर जा रहे हैं तो डायल-112 पर मांग लें सुरक्षा

लखनऊ JCP ने व्यापारियों के साथ की बैठक, बोले- माल या रुपये लेकर जा रहे हैं तो डायल-112 पर मांग लें सुरक्षा

जेसीपी एलओ ने सराफा व्यापारियों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रात में माल या रुपये लेकर जा रहे हैं तो डायल-112 कर सुरक्षा मांग सकते हैं। साथ ही कर्मचारियों का सत्यापन करने की अपील की।

सराफ व्यवसायी यदि रात में सामान या रुपये लेकर जा रहे हैं तो वह डायल-112 को सूचना देकर सुरक्षा के लिए बुला सकते हैं। यह बात बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने सराफा व्यापारियों के साथ हुई बैठक में कहा।
जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर उन्होंने अपने दफ्तर में चौक, अमीनाबाद और भूतनाथ सराफ मार्केट के व्यापारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में जेसीपी ने व्यापारियों से कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन करने के लिए अपील की। सत्यापन के लिए व्यापारी UPCOP APP या लखनऊ पुलिस की बेवसाइड http://lucknowpolice.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा पुलिस और व्यापारियों के बीच संवाद के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जाएगा। बाजारों में दुकानदारों से अतिक्रमण को हटाने पर सहमति बनी है। व्यापारियों से संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी थाने को देने की बात कही गई है। चौक मार्केट, भूतनाथ मार्केट, गोल मार्केट, अमीनाबाद बाजार व लाटूश रोड आदि जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था को निर्धारित करना पर भी चर्चा हुई।

व्यापारियों से निर्धारित समयावधि में दुकान खोलने की बात कही गई। इसके अलावा व्यापारी दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित रूप से गुणवत्ता को चेक और आने जाने वाले मुख्य स्थानों को कवर करना व सायरन लगाने के लिए भी कहा गया। सराफ व्यापारी से क्रय एवं विक्रय रजिस्टर को निर्धारित प्रारूप में व्यवस्थित रखेंगे। आवश्यकता पड़ने पर इसकी जानकारी उपलब्ध कराने की बात भी जेसीपी ने कही है।

जेसीपी ने समस्त थाना प्रभारी रात्रि गश्त पार्टी, पॉलीगन मोबाइल को बाजार में लगे चौकीदारों को समय-समय पर चेक करने का आदेश भी दिया है। थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सराफ दुकानों के आप-पास भ्रमणशील रहकर निगरानी करने के लिए कहा गया। समस्त थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के व्यापार मंडलों की समय-समय पर थाना स्तर पर बैठक करेंगे। उनके शिकायतों प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करेंगे। जो, व्यापारी चोरी के माल खरीदने बेचने का कार्य करते हैं उन्हें चिन्हित करके उसकी सूचना भी पुलिस को देने में सहयोग करने की अपील जेसीपी ने व्यापारियों से की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button