लखनऊ -RTO से आया गाड़ी चालान का लिंक, क्लिक करते ही खाली हो गया बैंक अकाउंट, लखनऊ में साइबर ठगों का नया कारनामा

लखनऊ -RTO से आया गाड़ी चालान का लिंक, क्लिक करते ही खाली हो गया बैंक अकाउंट, लखनऊ में साइबर ठगों का नया कारनामा
राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों ने एक बार फिर हमला किया है. इस बार साइबर ठगों ने RTO का चालान लिंक भेजकर पीड़ित के खाते से रुपए उड़ा लिए. लिंक खोलते ही मोबाइल हैक हो गया और आंखों के सामने ही पैसे ट्रांसफर हो गए.
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक नया जाल बिछाया है. वाहन चालान के नाम पर भेजे गए एक संदिग्ध मैसेज ने स्थानीय निवासी धर्मेंद्र सिंह का सब कुछ छीन लिया. 25 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर कथित तौर पर आरटीओ से एक मैसेज आया, जिसमें वाहन चालान का भुगतान करने के लिए APK फाइल का लिंक दिया गया था. भरोसा करके लिंक पर क्लिक करते ही उनका फोन हैक हो गया और ठगों ने उनके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के दो खातों से कुल 13.12 लाख रुपये कई संदिग्ध खातों में ट्रांसफर कर दिए.
धर्मेंद्र सिंह (45) ने बताया, “मुझे लगा कि असली चालान का मैसेज है. लिंक खोला तो ऐप इंस्टॉल होने लगा. कुछ ही मिनटों में मेरा फोन खुद-ब-खुद बैंक ऐप खोलने लगा और पैसे ट्रांसफर हो गए. जब तक कुछ कर पाटा तब तक खाते खाली हो गए.” धर्मेंद्र ने बताया मैसेज में लिखा था: “आपका वाहन चालान बकाया है. तत्काल भुगतान करें अन्यथा जुर्माना वसूला जाएगा. APK डाउनलोड करें.”
साइबर ठगों की नई चाल
दरअसल, यह ट्रिक साइबर अपराधियों की नई चाल है, जहां मैलवेयर युक्त APK फाइल फोन का पूरा कंट्रोल ले लेती है. ठगों को न केवल बैंक डिटेल्स मिल गईं, बल्कि OTP और पासकोड तक एक्सेस हो गया. ट्रांसफर की गई राशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर हुई है, जिनमें से कुछ तो तुरंत बंद हो चुके हैं. धर्मेंद्र ने तत्काल बैंक को सूचित किया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था.



