गाजीपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित, श्रद्धा व भक्ति में डूबा रहा जखनिया क्षेत्र

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।27/10/025को
लोक आस्था का महापर्व छठ : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित, श्रद्धा व भक्ति में डूबा रहा जखनिया क्षेत्र

जखनिया (गाजीपुर)। लोक आस्था का महापर्व छठ आज पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। विकासखंड जखनिया के ग्रामसभा अलीपुर मदंरा सहित क्षेत्र के सभी सरोवरों और पोखरों पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ उमड़ी रही।
जखनिया क्षेत्र के अमृत सरोवर (जखनिया बाजार), अलीपुर मदंरा शिव मंदिर पोखरा, रामपुर मदंरा, पदमपुर राम राय, रामसिंहपुर रेवरिया, गौरा खास, बुढा़नपुर,भुड़कुडा़, रामपुर बलभद्र, सहित तमाम घाटों पर छठ व्रत को लेकर गगनभेदी जयघोष गूंजते रहे। जलाशयों को सजाया गया था और पूरे क्षेत्र में भक्ति का अनुपम माहौल दिखाई दिया।
इसी क्रम में जखनिया बाजार के अमृत सरोवर घाट पर श्रद्धालुओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहाँ स्थानीय कलाकारों ने लोकगीतों व छठ महिमा पर आधारित प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
वहीं अलीपुर मदंरा में छठ पर्व के अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई थी। सम्मानित जनों और श्रद्धालुओं के बैठने, सुरक्षा व साफ-सफाई की समुचित तैयारी ग्रामसभा प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा की गई।
इस अवसर पर अलीपुर मदंरा ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना, वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलानंद सिंह, मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह, मेवालाल यादव, पंकज सिंह, संजय पांडे, ओम प्रकाश पांडे उर्फ मुन्ना सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
वहीं जखनिया बाजार के ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रशांत सिंह, विजय वर्मा, डॉ. विपिन सिंह समेत क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों ने भी पर्व की गरिमा में अपनी उपस्थिति से चार चाँद लगाए।
छठ घाटों पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार व समाज के सुख-समृद्धि की कामना की। पूरा क्षेत्र “छठ मइया के जयकारों” से गुंजायमान रहा और श्रद्धा, स्वच्छता व अनुशासन का अनुपम दृश्य देखने को मिला। शासन प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस की समुचित व्यवस्था की गई थी हर घाटों पर कोतवाली भुड़कुंडा पुलिस स्टाफ चक्रमण करते दिखाई दिए।


