गाजीपुर : मन की बात से प्रधानमंत्री देश के जन जन से जुड़े – प्रमोद वर्मा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/10/025को
मन की बात से प्रधानमंत्री देश के जन जन से जुड़े – प्रमोद वर्मा
जखनिया/गाज़ीपुर। आज मन की बात प्रधानमंत्री के साथ का 127वां एपिसोड भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने अपने परिवार जनों के साथ रेडियो पर सुना। इस अवसर को प्रमोद वर्मा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के माध्यम से देश के प्रत्येक जन जन की बात करते हैं। भारतीय संस्कृति, सभ्यता, नए उत्पाद, पर्यावरण संतुलन, भारत की प्रतिभा और भारत के हर त्यौहार उत्सव में उनका सीधा जुड़ाव देशवासियों से होता है। प्रधानमंत्री ने जीएसटी उत्सव, ऑपरेशन सिंदूर जल संचय, कॉफी सहित कई विषयों पर चर्चा किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिबिंब है। छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है। ये दृश्य भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक काल में राष्ट्र की सबसे महान विभूतियों में से एक रहे हैं। उनके विराट व्यक्तित्व में अनेक गुण एक साथ समाहित थे। मेरा आप सबसे आग्रह है, 31 अक्टूबर को सरदार साहब की जयंती पर देशभर में होने वाली Run For Unity में आप भी जरूर शामिल हों।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है। इस बार त्योहारों के दौरान भी कुछ ऐसा ही सुखद माहौल देखने को मिला। बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है।



