लखनऊ चार मंजिला पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाते समय रेलिंग गिरने से तीन दमकलकर्मी घायल

लखनऊ चार मंजिला पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाते समय रेलिंग गिरने से तीन दमकलकर्मी घायल
राजधानी में चार मंजिला पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इस दौरान छज्जा गिरने से तीन दमकलकर्मी घायल हो गए।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की शाम पाइप गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग चार मंजिला भवन में पूरी तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए।
घटना अलीगंज सेक्टर के उस्मानपुर गांव की है। आग बुझाते समय मकान की रेलिंग गिर गई। इससे आग बुझा रहे तीन दमकलकर्मी घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन महानगर स्थित भाऊरॉव देवरस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



